देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। देवली में ‘मेरी गंगा, मेरी बनास’ कार्यक्रम के तहत हर बुधवार की भांति इस बार भी रात को बोरड़ा गांव में बनास आरती का आयोजन हुआ। हरिद्वार और वाराणसी की तर्ज पर आयोजित इस आरती में देवली शहर और आसपास के गांवों से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत गणपति आरती से हुई।
इसके बाद शंखनाद के साथ बनास नदी की आरती शुरू की गई। सभी ने तालियां बजाकर आरती में हिस्सा लिया। आरती के स्वरों से माहौल भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के अंत में जयकारे लगाए गए। धार्मिक आयोजन में सभी वर्गों के लोग शामिल हुए। युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया।बता दे कि यह आयोजन भगवान गुरु कृपा संस्थान के संस्थापक पंडित मुकेश गौतम व अन्य विद्वान पंडितों के सानिध्य में हर बुधवार को नियमित रूप से किया जा रहा है। वहीं आज की आरती के मुख्य यजमान के रूप में देवली निवासी हरि मोहन हल्दिया मौजूद रहे। जिनका शहर के प्रमुख भामाशाह नवल मंगल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। साथ मे चंद्रभान गोयल व गणेश जी मंदिर के पुजारी भी साथ रहे।



