देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। आस्था का धाम श्री कोटडी श्याम देवली से कोटडी 26वीं विशाल पदयात्रा आगामी 2 अगस्त शनिवार को श्री चारभुजा मंदिर देवली से प्रातः 9:15 बजे गाजे बाजे के साथ रवाना होगी।
राकेश दीया व नरपत सिंह शक्तावत ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 5 अगस्त मंगलवार को श्री चारभुजा नाथ कोटडी श्याम के ध्वज चढ़ाया जाएगा। सभी धर्म प्रेमी अधिक से अधिक संख्या में उक्त यात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ प्राप्त कर सकते हैं। लक्ष्मण सिंह शक्तावत व रामेश्वर दीया ने बताया कि पद यात्रियों को टोकन लाना अनिवार्य है एवं रात्रि विश्राम हेतु ओढ़ने बिछाने की अपनी व्यवस्था साथ में लानी होगी।



