एसीबीईओ राम राम मीणा ने शाला संबलन योजना के अंर्तगत किया निरीक्षण।

शिक्षा

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शनिवार को अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा द्वारा स्थानीय विद्यालय रा . बा . उ. प्रा . वि . एवं रा.उ. मा . वि . सांवतगढ़ का शाला संबलन योजना के अन्तर्गत निरीक्षण किया गया ।

संबलन के दौरान दोनों विद्यालयों में कक्षाओ में शैक्षणिक स्तर देखा गया तथा शिक्षा का स्तर अच्छा पाया गया कक्षा में कुछ छात्र कमजोर पाये गये उनके लिए विषयाध्यापक को प्रयास करने के लिए निर्देशित किया । मिशन प्रेरणा अराइज़ , MDM , No bay Day , पुस्तकालय , दैनिक कॉल रजिस्टर , smk SDMC बैठक , नि : शुल्क यूनिफोर्म वितरण एवं परीक्षा संबंधित रिकोर्ड देखा

गया तथा रिकोर्ड संधारित पाया गया । स्थानीय दोनों विद्यालय में शत प्रतिशत यूनिफोर्म वितरित कर दी गयी है तथा सभी छात्र यूनिफोर्म में आते है । साथ ही PEED हंसराज मीणा को आदेशित किया कि यूनिफोर्म की राशि अगले दो दिन मे DBD भुगतान का प्रमाण पत्र देवें ।

तथा ट्रेन लुक राज . बा उ .प्रा. वि. सावतगढ़ में पुस्तकालय , हस्त लिखित TLM आदि तथा किचन गार्डन आदि को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की । सभी अध्यापकों के सराहनीय योगदान की प्रसंसा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *