गणेश महोत्सव में भजन संध्या का आयोजन,कुचलवाड़ा बिजासन माताजी के यात्रियों का किया स्वागत।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। विश्व हिंदू परिषद और धार्मिक उत्सव आयोजन समिति के तत्वाधान में चल रहे गणेश महोत्सव में गत रात्रि मीना राव समाज द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक योगेन्द्र कोटा एवं रणजीत नगर नैनवा समेत अन्य कलाकारों ने माताजी, गणेश जी, शिवजी, हनुमान जी, रामजी समेत अन्य भगवान के शानदार भजन प्रस्तुत किए। इस दौरान महिलाओं ने भजनों पर नृत्य भी किया तथा भजन संध्या में आए सभी श्रद्धालुओं ने गणेश जी की मनमोहक झांकी के दर्शन किए। महोत्सव समिति द्वारा सभी गायक कलाकारों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को सांफे बंधवाए।

कुचलवाड़ा बिजासन माताजी के यात्रियों का किया स्वागत।

वार्ड नंबर 9 एवं 10 के बीच स्थित भेरू मंदिर पटवा बाजार से देवली से कुचलवाड़ा बिजासन माता की विशाल पदयात्रा विधिवत रूप से पूजा अर्चना करके भव्य जुलूस के साथ नाचते गाते रवाना हुई। इस यात्रा का व्यापार महासंघ के द्वारा स्वागत किया गया

स्वागत करने में व्यापार महासंघ के संयोजक सुनील सिंघल व्यापार महासंघ के अध्यक्ष पंकज जैन सराफ , चंद्रशेखर सोनी रामेश्वर सोनी मनोज गोयल डालडा नवीन जैन टोरडी सोनू जैन राजीव भारद्वाज महावीर जैन मौजूद रहे। वहीं शहर व कुचलवाड़ा रोड पर उक्त यात्रा का जलपान व शीतल जल एवं फलाहार करवाने के साथ भव्य स्वागत किया गया। यात्रा का 5:00 बजे झंडा चढ़ाया जाएगा उसके बाद विशाल भंडारे में सभी यात्री प्रसादी ग्रहण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *