देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। सोमवार को नगर पालिका मण्डल देवली द्वारा आयोजित 11 दिवसीय मॉ शारदीय डांडिया महोत्सव का आगाज हुआ जिसका पण्डित अनुज शर्मा द्वारा पंकज जैन सर्राफ एवं ज्योति जैन को विधिवत पूजा अर्चना करवाकर एवं नगर पालिका अध्यक्ष नेमीचन्द जैन, पूर्व पालिका अध्यक्ष कैलाश सोनी,कुन्दन नथैया, छाया चौधरी, लोकेश लक्षकार द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसमें मंच संचालन एंकर जया जयपुर, विनोद धर्माणी द्वारा किया गया।
इस नवरात्री डांडिया महोत्सव में प्रतिदिन ईनाम दिये जायेंगे तथा माताजी का दरबार देखने को मिलेगा। डांडिया महोत्सव समिति के कार्यकर्ता अनुज खटीक, पराग भारद्वाज, सीरज साहू, गोविन्द कुमार, दीपक मेघवंशी ने व्यवस्था की देखरेख की। कार्यक्रम में महिलाओं के बैठने की व्यवस्था अलग से की गई है। यह जानकारी डांडिया महोत्सव समिति के सदस्य उत्तम भारद्वाज ने दी।


