महेश नर्सिंग होम में रीढ़ की हड्डी के दो सफल आपरेशन हुए ।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर के जहाजपुर चुंगी नाका के पास हनुमान नगर क्षेत्र में स्थित महेश नर्सिंग होम में न्यूरो सर्जन की सेवाओं के बदौलत दो मरीजों की रीढ़ की हड्डी के सफल ऑपरेशन होने से एक कीर्तिमान स्थापित किया है। अस्पताल संचालक डॉ. महेश जिंदल और डॉ. कल्पना जिंदल ने बताया कि दोनों मरीज अब स्वस्थ हैं और अपनी स्थिति से संतुष्ट हैं।

डॉ. जिंदल ने बताया कि पहला मामला बूंदी निवासी 50 वर्षीय पुष्पेंद्र सिंह का था। उन्हें रीढ़ की हड्डी में ” डोर्सन स्पाइन में पॉट्स स्पाइन” गंभीर बीमारी थी। इस बीमारी के कारण उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गए थे और वह उठ-बैठ या चल नहीं पा रहा था। उसकी स्थिति पैरालिटिक जैसी हो चुकी थी। इसी तरह देवली निवासी लाली पत्नी संतोष ग्वाला की रीढ़ की हड्डी में एल3-एल4 लिस्टेस्थेसिस की समस्या थी, जिसमें उनकी हड्डी खिसक गई थी। इसकी वजह से उन्हें लगातार कमर में दर्द रहता था और चलने में भी परेशानी होती थी।

डॉ. जिंदल ने बताया कि उनका “ट्रांसफॉर्मिनल लम्बर इंटरबॉडी फ्यूजन” (टीएलआइएफ) ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। इससे पहले लाली देवी ने पहले बड़े शहरों में भी अपना इलाज कराया था, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली थी। अब मरीज पुष्पेंद्र सिंह और लाली देवी स्वस्थ हैं और अपनी दैनिक गतिविधियां आराम से कर पा रहे हैं। यह सब कार्य महेश नर्सिंग होम में न्यूरो सर्जन की सेवाएं मिलने से संभव हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *