देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। पं. दीनदयाल उपाध्याय कृषि महाविद्यालय, देवली में गुरुवार को महान विचारक, समाजसेवी और एकात्म मानववाद के प्रवर्तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती बड़े ही श्रद्धाभाव एवं उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसोशिएट डीन डॉ. अंकित चौकड़ीवाल ओर ओजस अग्रवाल ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
इसके बाद विभिन्न वक्ताओं ने पं. दीनदयाल जी के जीवन, उनके विचारों और समाज के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला। वहीं महाविद्यालय परिवार के ओजस अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि पं. दीनदयाल जी ने “अंत्योदय” का जो सपना देखा था, उसे साकार करने की जिम्मेदारी आज की युवा पीढ़ी पर है। उन्होंने छात्रों को कृषि क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से समाज व राष्ट्र की सेवा करने का आह्वान किया। महाविद्यालय के अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ. बी. एस. मीणा ने भी अपने संबोधन में कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और वे हमें एकात्म मानववाद की भावना को आत्मसात करने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने पं. दीनदयाल जी के जीवन, दर्शन और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए। छात्रों के प्रभावशाली भाषणों ने पूरे वातावरण को प्रेरणादायी बना दिया। कार्यक्रम का संचालन किंकर सिंह ने सफलतापूर्वक किया। अंत में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों को आत्मसात करने तथा उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

9 सूत्री मांगों को लेके ज्ञापन दिया गया।
देवली। NSUI ने छात्रसंघ महासचिव इमरान पठान के नेतृत्व में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देवली में प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपकर महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए 9 सूत्री मांगों की पूर्ति करने की मांग की है। विद्यार्थियों ने मांग की है कि महाविद्यालय परिसर, कक्षाओं और शौचालयों की नियमित सफाई करवाई जाए, शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाए, पुस्तकालय में नई पुस्तकों की व्यवस्था की जाए, लाइब्रेरी में कैमरे और वॉटर कूलर लगाए जाएं, खेल सामग्री और मैदानों को व्यवस्थित किया जाए, गार्डन की देखभाल की जाए, पहचान पत्र बनाए जाएं और पहचान पत्र से ही प्रवेश दिया जाए। विद्यार्थियों का कहना है कि इन मांगों की पूर्ति होने से महाविद्यालय का वातावरण सुधरेगा और विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। छात्रसंघ महासचिव इमरान पठान, रोहित मीणा, नरेंद्र सिंह, सुनील, देवेंद्र गुर्जर, प्रवीण, रोहित, अनिल, भूपेन्द्र, कुशाल, विशाल व अन्य छात्र मौजूद रहे।



