देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल देवली द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत शहर मंडल अध्यक्ष अंकित जैन डाबर द्वारा की गई। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने का स्वदेशी संकल्प पत्र भरा गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अंकित जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा ने पूरे देश में आत्मनिर्भर भारत अभियान शुरू किया है जो कि 25सितंबर से 25 दिसंबर तक चलने वाला है जिसके अंतर्गत भारतीय उत्पादों के उत्पादन, उपयोग, के लिए आमजन को प्रेरित किया जाएगा तथा विदेशी उत्पादों की जगह स्वदेशी उत्पाद की बिक्री बढ़े जिससे कि देश आत्मनिर्भर बन सके। इससे पहले सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम भी सुना।
इस अवसर पर महामंत्री उमाशंकर खूंटेटा, उपाध्यक्ष दिनेश जैन,राकेश ओसवाल, नन्द लाल माली, मंत्री मुकेश मीणा, राजकुमारी सेन ,कोषाध्यक्ष सुनील सेठी, गौरव बैरवा,अजय पाल सिंह, शिवराज बाउजी , कुणाल साहू, शिव धाकड़, राजेश मल्होत्रा,दीनदयाल विजय, मुकेश मित्तल, त्रिलोक शर्मा , सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।



