देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली में कार्यालय जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट टोंक के आदेशानुसार आज मंगलवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की 6वीं बटालियन बड़ौदा, गुजरात की टीम द्वारा कमांडिंग ऑफिसर राजेश के नेतृत्व में किसी भी आपदा की स्थिति में आपदा के दुष्प्रभाव को कम करने व उससे बचाव के तरीकों की जानकारी व प्रशिक्षण प्रदान किया ।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी दिनेश पारीक तहसीलदार देवली भी मौजूद रहे । पीएम श्री विद्यालय में कार्यरत यथावत प्रधानाचार्य रेखा मीणा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर पालिका देवली , सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, स्वयंसेवी संस्थानो के सरकारी गैर-सरकारी कर्मचारियों के साथ साथ लगभग 1000 विद्यार्थियों ने किसी भी आपदा की स्थिति में बचाव के उपायों की जानकारी व प्रशिक्षण प्राप्त किया।


