देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। गुरुवार को भाजपा एसटी मोर्चा टोंक जिलाध्यक्ष राजकुमार मीणा ने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को उनके निज आवास जयपुर पहुँचकर पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी है।
इस दौरान राजकुमार ने क्षेत्र की समस्याओं से भी राठौड़ को अवगत करवाया। चुनाव से पहले राजेंद्र राठौड़ की नेता प्रतिपक्ष पद ताजपोशी को वसुंधरा कैंप के झटके के तौर पर माना जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया वसुंधरा कैंप के नहीं माने जाते हैं।
विश्लेषकों का कहना है कि वसुंधरा विरोधी धड़ा मजबूत होता जा रहा है। राजेंद्र राठौड़ 7 बार के विधायक है। राजेंद्र राठौड़ ने कहा की मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी है। वसुंधरा राजे को धन्यवाद। उन्होंने मेरे नाम का अनुमोदन किया।
पूरे सामर्थय से दायित्व निभाऊंगा। भैरोसिंह जी इस पद पर रहे हैं। दिए गए दायित्व को निष्ठा से निभाऊंगा।