देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। देवली पुलिस ने 6 साल से फरार चल रहे टॉप-10 वांछित अपराधी शातिर मोटरसाइकिल चोर रघुवीर नागर पुत्र मुकुट बिहारी धाकड़ निवासी माधोराजपुरा थाना केशोरायपाटन जिला बूंदी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में भी मोटरसाइकिल चोरी के प्रकरणों में जेल जा चुका है। थाना प्रभारी दौलतराम गुर्जर के अनुसार, आरोपी रघुवीर नागर नशा व मौज मस्ती के लिए मोटरसाइकिल चोरी करता था।
उसने मौज मस्ती व नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदात करना कबूल किया है। आरोपी को बूंदी पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार कर भिजवाया था जेल। जमानत के बाद से ही मुलजिम चल रहा था फरार। गिरफ्तार आरोपी के पास से हीरो होंडा स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें दौलत राम पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना देवली हेडकांस्टेबल हनुमान सिंह, अब्दुल वहाब और हुकमनाथ शामिल थे।
आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मोटरसाइकिल चोरी के प्रकरण दर्ज हैं, जिसमें वह जेल जा चुका है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए तकनीकी संसाधनों की सहायता से आवश्यक साक्ष्य संकलित किए गए थे। आरोपी के खिलाफ पूर्व में हिंडोली समेत थानों में मामले दर्ज है।


