देवली:- (बृजेश भारद्वाज)। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती पर देवली शहर के महाराणा प्रताप पाठशाला के बच्चों को फल वितरित किए गये। देवली शहर के गाड़िया लुहार बच्चों के साथ महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई ।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए बूंदी शहर से राष्ट्रीय कवि किशन कहार पधारे। कवि किशन ने राजस्थानी भाषा में महाराणा, प्रताप की वीरता का जोशीला गीत प्रस्तुत किया। तथा नशा मुक्ति हेतू जागृत किया गया।
‘पाठशाला संचालक हंसराज शर्मा ने महाराणा प्रताप की तस्वीर पर पुष्पहार पहनाया व गाड़िया परिवारों के अभिभावको व बच्चों का स्वागत किया तथा प्रेरणा गीत सुनाकर बच्चों को फल वितरित किए। सभी को महाराणा प्रताप के बताए हुए आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।