देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। पिछले कई समय से श्याम नगर वासियों द्वारा पानी की किल्लत से जूझना मानो उनके प्रारब्ध में लिख दिया गया हो। कई अधिकारियों व नेताओं की चोकठे चूमने व मिन्नतें करने के बाद भी पीने के पानी की समस्या का हल आज तक नहीं निकल पाया है
आखिरकार श्याम नगर के बाशिंदों के सब्र का बांध टूट पड़ा और उन्होंने सार्वजनिक रूप से चुनावी बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। वहीं श्याम नगर के मुख्य द्वार पर चुनावी बहिष्कार का बोर्ड लगा कर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय है कि उक्त मामले को लेकर श्याम नगर व उससे जुड़ी अन्य कॉलोनी के लोग काफी समय से पीने के पानी की मांग करते आ रहे हैं लेकिन न प्रशासन सुनता है ना राजनीतिक लोग आखिरकार सभी लोगों ने इस बार होने वाले चुनाव का बहिष्कार करने का सामूहिक निर्णय लिया है जिसके चलते कॉलोनी के मुख्य द्वार पर एक बोर्ड भी लगाया गया है
जो इस बात को इंगित करता है कि कॉलोनी वासियों के जहन में प्रशासन व राजनीतिक लोगों के प्रति कितना गुस्सा है।