देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।यहाँ शुक्रवार को दूनी के राजकीय मॉडल स्कूल में एस डी एम सी सदस्य सोहन लाल मीणा ने अपनी माता छोटी देवी की स्मृति में दो छत के पंखे भेंट किये है।
विद्यालय परिवार ने भामाशाह का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
* स्कूली बच्चो ने किया वृक्षारोपण *
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।शुक्रवार को कोरग्रीन वैली स्कूल देवली के बच्चों ने सीआईएसएफ में विजिट की जिसके तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया जहाँ कई प्रकार के फूलदार पौधे लगाए गए इसके साथ ही बच्चों को चर्च, मंदिर आदि स्थानों पर बच्चों को घुमाया गया।