देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राज्य सरकार द्वारा पॉलीथीन कैरी बैग्स के उपयोग एवं उपभोग पर प्रतिबन्ध किया हुआ है। उसके बावजूद भी दुकानदार खुले आम पॉलीथीन कैरी बैग्स का उपयोग करते रहते है।
पवन कुमार शर्मा अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका देवली के निर्देशानुसार नगरपालिका टीम द्वारा ममता चौराहा के आस-पास के क्षेत्र की दुकानों पर छापा मारकर 85 किग्रा. पॉलीथीन जब्त की गई। नगरपालिका टीम में अल्ताफ हुसैन कनिष्ठ सहायक, कुलदीप सिंह शक्तावत कार्यवाहक सफाई निरीक्षक, विकास अजयपाल कार्यवाहक सफाई जमादार, राकेश रियल कार्यवाहक जमादार एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।