पनवाड़ में प्रभात फेरी निकाल कर जल बचाने का दिया संदेश।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे वंदे गंगा जल संरक्षण महा अभियान के तहत आज देवली उपखंड के पनवाड़ ग्राम में पंचायत प्रशासन सहित ग्राम वासियों ने प्रभात फेरी निकालकर जल बचाने के लिए प्रेरित किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत प्रशासक सत्यनारायण माली ने बताया की मोदी सरकार और राजस्थान की भजन लाल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वंदे गंगा जल संरक्षण महा अभियान की शुरुआत 5 जून से 20 जून तक की है जिसके तहत आज ग्राम पनवाड़ स्थित बावड़ी के बालाजी से सुबह 7:00 बजे विधि विधान पूजा अर्चना के बाद प्रभात फेरी प्रारंभ हुई जिसमें महिलाएं पुरुष और पंचायत प्रशासन द्वारा प्रारंभ की गई

प्रभात फेरी कुम्हार मोहल्ला, माली मोहल्ला, खाती मोहल्ला सदर बाजार होते हुए यथास्थान पहुंची जहां पर प्रसादी वितरित की गई और प्रभात फेरी के समय लोगों ने पुष्प वर्षा भी की और प्रत्येक मंदिर में माला चढ़ाकर पूजा अर्चना भी की गई और अच्छी बारिश की कामना की गई और साथ ही जल संरक्षण की प्रतिज्ञा ली। पंचायत सचिव शिव बालक शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस महा अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक बावड़ी तालाब, नाडी , आदि जगह पर सफाई अभियान चलाकर जल संरक्षण किया जाएगा और साथ ही पौधारोपण भी किया जाएगा कार्यक्रम के दौरान यतेंद्र नामा, चेतना देवी ,सचिव महेंद्र सिंह, भारत सिंह, महावीर प्रसाद माली,पानमल खटीक, भाया ,नवीन शर्मा सहित कई ग्राम वासी मौजूद रहे।

Deolikhabarexpress logo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *