देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। श्री जाट समाज विकास समिति, देवली की आगामी कार्यकारिणी का चुनाव मंगलवार, 10 जून 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी समिति के संगठन मंत्री तेज प्रकाश चौधरी ने दी।
उन्होंने बताया कि चुनाव सायंकाल 3 बजे शुरू होंगे और इसमें समिति के समस्त कार्यकारिणी सदस्य तथा अन्य सभी पंजीकृत सदस्य भाग लेंगे। बैठक का आयोजन सीआईएसएफ रोड स्थित जितेंद्र चौधरी के स्कूल परिसर में किया जाएगा। इस अवसर पर नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदों का चयन किया जाएगा। तेज प्रकाश चौधरी ने सभी सदस्यों से समय पर उपस्थित होकर समाजहित में योगदान देने की अपील की है। समिति की यह बैठक संगठनात्मक मजबूती के साथ सामाजिक एकता और विकास की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।


