देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। सोमवार को पंचायत समिति देवली के सदस्य संघ ने पंचायतराज मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया है कि देवली प्रधान पद के लिए संवैधानिक तरीके से निर्वाचन होना चाइये।देवली के प्रधान पद का चार्ज बनवारी लाल को दिए जाने का आदेश जारी किया गया है। जो की पंचायत राज अधिनियमों के तहत अनुकूल नहीं है। इसको लेकर पंचायत समिति सदस्यों में नाराजगी है।सभी सदस्यों ने इस आदेश की निंदा की है।