देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। माइक्रो विजन सोसायटी द्वारा संचालित आर.आर. कॉलेज ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस की ओर से मंगलवार को एक दिवसीय नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन मां बिजासन गौशाला, कुचलवाड़ा कला में किया गया। शिविर का उद्देश्य गौशाला में रहने वाले गौवंश की स्वास्थ्य जाँच करना, रोगों की रोकथाम हेतु टीकाकरण करना , समुचित पोषण और देखभाल हेतु सुझाव देना , बीमार गोवंशों को चिकित्सा सहायता प्रदान करना है।
शिविर में गौवंश की जाँच की गई तथा उन्हें आवश्यक औषधियाँ निःशुल्क प्रदान की गईं साथ ही गौशाला कर्मचारियों को पशुपालन संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया गया।इस शिविर में गौवंश की विभिन्न बीमारियों जैसे फ्रैक्चर, घाव, थनैला, कृमि इंफेक्शन इत्यादि का उपयुक्त निदान कर सफल उपचार किया गया तथा उन्हें आवश्यक औषधियाँ निःशुल्क प्रदान की गईं। इस सेवा कार्य में कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. महेश चौधरी, डॉ. मोनिका चौधरी, पशुधन सहायक राजेश सुवालका, एवं चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।



