देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांवड़ी में पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए विधालय परिवार द्वारा परिसर में पौधरोपण किया गया।
प्रधानाचार्य दयाल राम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश अनुसार प्रति छात्र एवं शिक्षकों द्वारा पौधे लगाए जाने के निर्देश मिले हैं जिसके तहत विधालय परिसर में पौधे लगाए गए जिसमे नीम शहतूत गुलाब जामुन आदि के पौधे लगाए गए ।इस कार्यक्रम में व्याख्याता रविशंकर मीणा पवन कुमार साहू जितेन्द्र सिंह बुद्धि प्रकाश सुरेश चन्द्र सिंहल योगेश शर्मा दुर्गा लाल मीणा अनिरुद्ध गोतम रविशंकर गौतम दयाराम राजेश शर्मा एवं छात्रों ने भाग लिया।