देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर दोपहर 3 बजे सिरोही स्थित जाट धर्मशाला में श्री जाट समाज विकास समिति देवली की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत वृक्षारोपण कार्यक्रम से हुई, जिसमें समिति के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इसके पश्चात आयोजित बैठक में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह की रूपरेखा तैयार की गई।
साथ ही धर्मशाला की बाउंड्री वॉल निर्माण को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। समिति में नए सदस्य जोड़ने पर भी जोर दिया गया तथा प्रत्येक गांव से सहयोग राशि एकत्र करने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में पंचायत समिति देवली के प्रधान बनवारी लाल जाट मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौधरी, पूर्व अध्यक्ष नानूराम चौधरी, प्रवक्ता एवं प्रचार प्रसार मंत्री तेज प्रकाश चौधरी, उपाध्यक्ष राम निवास जाट, महामंत्री नारायण जाट, संगठन मंत्री सत्यनारायण चौधरी, कोषाध्यक्ष बद्री लाल जाट, रामलाल जाट, कजोड़मल जाट, रतिराम चौधरी, कर्मराज चौधरी, पुरुषोत्तम चौधरी, मनोज चौधरी, नंदलाल चौधरी सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे। बैठक में सामाजिक एकता, युवाओं की भागीदारी और समाज के समग्र विकास को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ।