देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय देवली में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत शनिवार को नो बैग डे गतिविधि के अंतर्गत “एक पेड़ मां के नाम 2.0” कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य राजीव कुमार शर्मा द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं और कार्मिकों के द्वारा 6 हजार 450 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही इको क्लब फॉर मिशन लाइफ का ऑनलाइन क्यूआर कोड जारी किया गया है जिसे स्कैन कर छात्र-छात्राएं और कार्मिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं।


