देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। ग्राम पंचायत संथली के गांधीग्राम 2 में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधीग्राम में शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है राजकीय प्राथमिक विद्यालय से उच्च प्राथमिक विद्यालय में कर्मोनित हुए 2 साल हो जाने के बावजूद भी शिक्षकों की कमी है
विद्यालय मे बच्चों के भविष्य का सवाल है और विद्यालय में शिक्षक नहीं होने के कारण बालक बालिका विद्यालय छोड़कर अन्य विद्यालय में प्रवेश ले रहे है जिससे बच्चों को अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है आज देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर एवं पंचायत समिति देवली प्रधान बनवारी चौधरी को ज्ञापन दिया गया कि जल्दी से जल्दी शिक्षकों को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधीग्राम में लगाया जाए ताकि समस्या का समाधान किया जाए इस मौके पर उपस्थित ग्रामीण बन्नालाल बैरवा , महेंद्र बैरवा देशराज केवट ,प्रेम सागर बैरवा , नवरत्न बैरवा ,दिलखुश बैरवा ,एवं आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।


