देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। केन्द्र सरकार की पिछड़ी जाति को आर्थिक सम्बल प्रदान किये जाने वाली विश्वकर्मा योजना में लक्षकार लखेरा जाति को शामिल किये जाने की मांग को लेकर स्थानीय लक्षकार संघ द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार शक्तान सिंह मीणा को सोंपा गया।
उपखंड अधिकारी के माध्यम से प्रेषित ज्ञापन मे बताया की हाल ही मे केन्द्र सरकार ने 145 जातियों काे विश्वकर्मा योजना मे सम्मिलित किया गया जिसमें लखेरा, लक्षकार, लखारा, लेहरी जाति का नाम नहीं है। भारत वर्ष मे लखेरा, लक्षकार, लखारा, लेहरी के नाम से जानी जाने वाली जाति पूरे देश मे निवास करती है
और पिछड़ी जाति है जिसका पुस्तेनी कार्य लाख के चूड़े एव खिलौने आदि का अपने हाथो (शिल्पकार की भांति) से निर्माण कर घर-घर गांव गांव ढाणी पहरी लगाकर बेचने का व्यवसाय धंधा करते है। केवल मात्र यह ही जीविका का साधन है और यह धंधा करीब समाप्ती की ओर है सामाजिक आर्थिक स्थिति दयनीय है सरकार द्वारा सम्बल दिया जाना अति आवश्यक है।
अतः उपरोक्त समस्त बातों को ध्यान में रखते हुए हिन्दू लखेरा, लक्ष्कार, लखेरा, लेहरी जाति को विश्व कर्मा योजना में जोड़े जाने की मांग की है ।
ज्ञापन के दौरान पार्षद लोकेश लक्षकार,राजकुमार लक्षकार, गोपाल लाल,प्यारचन्द,गिरिराज बागडी, राजकुमार, मनोज,दिलीप,मनीष ,रजनीश,
कुशल चन्द,सत्यनारायण,शंकरलाल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।