देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर की विवेकानंद कॉलोनी में झूलते बिजली के तार कभी भी बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकते है। लोगो ने बताया कि झूलते तारो की ऊंचाई जमीन से काफी कम दूरी पर रह गई है जिनकी चपेट में कोई भी इंसान कभी भी आ सकता है। इस गली से चौपहिया वाहन गुजरने से कतराने लगे है।
अभी हाल ही में एक महिला के कपड़े सुखाने के दौरान इन झूलते तारो की वजह से करंट आ गया था गनीमत ये रही कि झटका लगकर ही रह गया अन्यथा अनहोनी हो सकती थी। विभाग को पूर्व में भी मोहल्ले के लोगो ने इस समस्या से अवगत करवाया मगर दो माह गुजर जाने के बाद भी इस विषय पर कोई अमल नही किया गया। बिजली विभाग शायद किसी बड़े हादसे के घटित होने का इंतज़ार कर रहा है। विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को जल्द से जल्द उक्त समस्या का समाधान करने की आवश्यकता है।


