देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर के विभिन्न मंदिरों से जलझूलनी एकादशी के अवसर पर ठाकुर जी की डोल यात्राएं निकाली गई। एजेंसी एरिया के गोपाल जी मंदिर से भगवान सज धज कर बेवाच में निकले। श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा के रूप में भगवान को ले जाकर जल विहार करवा कर वापस मंदिरों में विराजमान किया।
इसी प्रकार चारभुजा मंदिर, तेलियान मंदिर ठाकुर जी, गंगा गोरिया मंदिर, नरसिंह भगवान मंदिर, बस स्टैंड मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों से अलग-अलग बेवाण में सज धज कर भगवान को श्रद्धालु नाचते गाते लेकर निकले। सभी बेवाण छतरी चौराहे पर एकत्रित हुए। वहां से भव्य शोभा यात्रा के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान को नेकचाल तालाब में ले जाकर जल विहार करवाया तथा वहां से देर शाम को पुनः मंदिर में विराजमान कर आरती की गई।



