देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। प्रजापति समाज के निःशुल्क सामूहिक सम्मेलन को लेकर कल रविवार 7 दिसंबर को चांदली माता जी के प्रजापति समाज धर्मशाला में समाज की बैठक आयोजन धर्मशाला अध्यक्ष रामकरण प्रजापति की अध्यक्षता में किया जाएगा। जिसमें सामूहिक विवाह सम्मेलन पर चर्चा कर आगे की रण नीति बनाई जाएगी जिसमें समाज द्वारा आर्थिक सहयोग,भोजन एवं टेंट लाइट आदि की निविदाएं आमंत्रित किए जाएंगे एवं व्यवस्थाओं पर चर्चा होगी ।
साथ कार्य समितियों का गठन किया जाएगा प्रजापति निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन फरवरी माह में फुलेरी दोज पर 19 फरवरी 2026 को आयोजित होगा जिसमें समाज से प्रस्ताव भी आमंत्रित किए जाएंगे।ताकि सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाया जा सके। प्रजापति समाज अपील करता हे कि इस आम सभा में अधिक से अधिक व्यक्ति पधारे एवं आर्थिक सहयोग करे और अपने सुझाव दे।


