* दूनी नगर पालिका क्षेत्र के एसआईआर कार्मिकों की बैठक में पीईईओ कैलाश वर्मा ने प्रदान किया संबल।
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य एवं पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कैलाश वर्मा ने एसआईआर कार्यक्रम में जुटे कर्मचारियों की बैठक लेकर नैतिक संबलन प्रदान किया।
शिक्षक सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी, सुपरवाइजर एवं सहयोगी कर्मचारियों को धैर्य के साथ कार्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने व फील्ड आ रही बाधाओं पर फीडबैक लिया। प्रधानाचार्य ने समस्त स्टाफ को एसआईआर कार्यक्रम में समय निकालकर सहयोग करने की अपील भी की। इस अवसर पर नगर पालिका के एसआईआर प्रभारी प्रधानाचार्य मनीष पारीक, सुपरवाइजर राजाराम मीणा, बीएलओ मुकेश गुर्जर,मनीष शर्मा,सोपाल गुर्जर,गिरधारी लाल शर्मा,त्रिलोक चंद कलाल,श्वेता माथुर,लखपत प्रतिहार,शंकर लाल मीणा सही तो सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।


