देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चांदली में मध्यावधि अवकाश से पूर्व आज दीपोत्सव का त्यौहार मनाया गया। अध्यापक भँवर लाल वैष्णव ने बताया की अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस और दीपोत्सव दोनो कार्यक्रम आयोजित हुए।
प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश माहेश्वरी ने दीपोत्सव के साँस्कृतिक एवं वैज्ञानिक मह्त्व पर प्रकाश डाला वहीं रामरतन जाट ने पांच दिन तक आयोजित दीपोत्सव के बारें में विस्तार से बताया वहीं भगत सिंह मीणा ने विद्यार्थियों को पांच संकल्प लेने हेतु प्रेरित किया। बालिका दिवस के अवसर पर विद्यालय की आठ बालिकाओं को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया । आतिशबाजी और मिठाई के साथ कार्यक्रम का समापन हुए। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार के सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।


