देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। गुरुवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राजस्थान की वैष्णव स्वामी बैरागी समाज के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात कर समाज की समस्या सुनी।
टोंक जिले से पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष चेतन वैष्णव व भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष एडवोकेट सांवरिया बैरागी ने भी प्रतिनिधि मंडल में भाग लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने समाज की समस्या को शीघ्र दूर कर पुजारी वर्ग को मजबूत करने का आश्वासन दिया। उक्त प्रतिनिधि मंडल में संपूर्ण राजस्थान से समाज के लोग मुख्यमंत्री से मिले थे।


