शिव शिक्षा समिति सरोली में हुआ दीपोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शिव शिक्षा समिति, सरोली में दीपोत्सव के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने मिलकर दीपमालिका सजाकर दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। विद्यार्थियों ने “एक दीया सफलता के नाम” का संदेश देते हुए दीप जलाए, जो प्रेरणा और आत्मविश्वास का प्रतीक बने। कार्यक्रम के दौरान मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम मां शारदा के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत्तूर से कार्यक्रम की शुरुआत की गई , और एक विशाल दीपमाला सजाई गई

जिसने पूरे परिसर को दिव्य आभा से आलोकित कर दिया। विद्यार्थियों ने भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े आदर्शों, मर्यादा, कर्तव्यनिष्ठा और त्याग पर प्रेरक उद्बोधन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शिक्षिकाओं और बालिकाओं द्वारा रंग-बिरंगी सजावटी रंगोली बनाई गई जिसने कार्यक्रम के उत्सवमयी माहौल को और भी बढ़ाया। डॉ शिवजी चौधरी ने विघार्थियो को दीपावली शुभकामना संदेश के रूप अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया जिसमें कई महान व्यक्तियों की जीवनी के द्वारा अपने जीवन को सफल बनाने के लिए निदेशक महोदय द्वारा बच्चों को शपथ दिलाई गई।

निदेशक महोदय द्वारा छात्र-छात्राओं को इस दीपावली पर अंधेरे से उजाले की ओर आने के लिए प्रोत्साहित किया एवं अपने जीवन में भी दूसरों को खुशियां बांटने का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रबंध निदेशक पवन माहेश्वरी, प्राचार्य डॉ. गोविन्द नारायण शर्मा, प्राचार्या डॉ. शंकुतला जैन, प्रधानाचार्य घासीलाल जी बलाई, प्रधानाध्यापक भंवर गुर्जर, शंकर जी बराला, ऋषिपाल गुर्जर समेत समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *