देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। पूज्य सिंधी पंचायत देवली द्वारा अंशु चण्ड का त्योहार मंगलवार को धूमधाम से गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में मनाया गया ।जानकारी देते हुए पूज्य पंचायत अध्यक्ष विनोद धर्मानी में बताया कि त्यौहार में समुदाय की महिलाओं एवं गुरु की साध संगत द्वारा आराध्य भगवान झूलेलाल के गीत एवं भजन गाए गए ।
आराध्य भगवान झूलेलाल की पवित्र ज्योत स्थापित की गई। आराध्य भगवान की आरती उतारी गई। एवं (भंडारे) लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें सिंधी, सिख, पंजाबी बिलोची समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी सेवाएं दी शुभकामनाएं प्रेषित की ।गौरतलब है कि यह त्योहार सिंधी समुदाय द्वारा भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है, जो उनके संरक्षक संत हैं।
यह त्योहार सिंधी नववर्ष की शुरुआत का भी प्रतीक है। इस दिन भगवान झूलेलाल के प्रति आभार व्यक्त किया जाता है, जिन्होंने मरख शाह के अत्याचारों से सिंधी लोगों की रक्षा की थी, और यह जल देवता वरुण देव की पूजा करने का भी दिन है। अंत में भगवान झूलेलाल की ज्योत को जल प्रवाहन किया गया।


