देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर के स्टेट बैंक के सामने गोयल मोटर्स की तरफ जाने वाले पटेल नगर मार्ग के मुहाने पर लगा नाले का लेंटर अज्ञात कारणों से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके कारण किसी भी वाहन के वहाँ से गुजरने पर दुर्घटना होने की संभावना है। समय पर इस को रिपेयरिंग करवाने की दरकार है पालिका को इस ओर ध्यान देना चाइये।



