नव दुर्गा महोत्सव में डांडिया की धूम, विभिन्न कार्यक्रमों का हो रहा आयोजन।
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर एवं उपखण्ड क्षेत्र में चारो तरफ डांडिया एवं गरबा महोत्सव की धूम मची हुई है। गत रात्रि को नवयुवक मंडल वाल्मीकि समाज द्वारा नव दुर्गा महोत्सव में डांडिया एवं गरबा कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन समिति से जुड़े शिवकुमार चांवरिया ने बताया कि डांडिया महोत्सव में अतिथियों के रूप में देवली प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकार अजय आर्य, कमलेश वैष्णव, गौरव चतुर्वेदी एवं समाजसेवी ललित तेजी रहे। अतिथियों का बालिकाओं द्वारा तिलक लगाकर एवं मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा माला एवं साफा बंधवा कर स्वागत किया गया। डांडिया गरबा महोत्सव में महिला बालिका गरबा नृत्य, पुरुष नृत्य मिक्स डांस आदि आयोजित किया जा रहे हैं। इस दौरान बच्चों द्वारा जैसी करनी वैसी भरनी विषय पर एक लघु नाटिका भी आयोजित की गई। अतिथियो द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रवासी बढ़ चढकर हिस्सा ले रहे हैं।

उधर मां बिजासन राजरानी कुचलवाड़ा कला की पावन धरा पर शारदीय नवरात्र के उपलक्ष पर हनुमान नगर नवयुवक मंडल ,हनुमान नगर कुचलवाड़ा कला के तत्वावधान में जनसहयोग से कुंचलवाड़ा रोड स्थित गौतम गार्डन में दस दिवसीय भव्य गरबा डांडिया महोत्सव आयोजित हो रहा है जिसका जो बड़े धूमधाम से आयोजित हो रहा है । कार्यक्रम में क्षेत्रवासी बढ़ चढकर हिस्सा ले रहे हैं । गुरुवार को डांडिया महोत्सव कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रणवीर सिंह चौहान ,निदेशक मानव धर्म शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय पनवाड़ मोड व अनिल जोशी रहे। इस अवसर पर रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि ऐसे आयोजन धार्मिक भावनाओं को मजबूत करने के साथ ही सामाजिक एकता के प्रतिक हैं।
अतिथियों का गरबा कमेटी द्वारा तिलक लगाकर एवं दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया । डांडिया गरबा महोत्सव में महिला बालिका गरबा नृत्य, पुरुष नृत्य मिक्स डांस और रोचक खेल भी आयोजित किया जा रहे हैं । खेलों में स्टैचू, चेयर रेस, बाल पास सहित कई रौचक खेल आयोजित किये। अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। अतिथि द्वारा मंडल को आर्थिक सहयोग किया।


