देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। बुधवार को शहर के आम नागरिकों व व्यापारियों ने विधायक राजेंद्र गुर्जर से मांग की है कि देवली शहर में कृषि उपज मंडी जो शहर में स्थित है। जो कि व्यापारियों के जीविकोपार्जन का मुख्य जरिया थी।
जिसको की पूर्व सरकार ने शहर से बाहर 7 किलोमीटर दूर स्थानांतरित कर दिया है जिससे शहर का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है एवं छोटे व मध्यम श्रेणी के व्यापारी भारी परेशानी एवं पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। इसलिए विधायक से मांग की गई है कि जनहित में वर्तमान कृषि उपज मंडी को विशिष्ट श्रेणी का दर्जा देकर चालु करवाने का आदेश दिलवाए। जिससे व्यापारियों एवं उनके परिजनों को राहत मिल सके। ज्ञापन देने वालों में व्यापार महासंघ अध्यक्ष पंकज जैन, सुनील सिंघल, राजीव भारद्वाज, मनोज गोयल (डालडा), सत्यनारायण साहू,मुकेश गोयल,सोनू जैन व आदित्य समेत कई लोग मौजूद रहे।


