देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। मां बिजासन राजरानी कुचलवाड़ा कला की पावन धरा पर शारदीय नवरात्र के उपलक्ष पर हनुमान नगर नवयुवक मंडल ,हनुमान नगर कुचलवाड़ा कला के तत्वावधान में जनसहयोग से कुंचलवाड़ा रोड स्थित गौतम गार्डन में दस दिवसीय भव्य गरबा डांडिया महोत्सव आयोजित हो रहा है जिसका जो बड़े धूमधाम से आयोजित हो रहा है ।
कार्यक्रम में क्षेत्रवासी बढ़ चढकर हिस्सा ले रहे हैं ।मंगलवार को डांडिया महोत्सव कार्यक्रम में अतिथि के रूप मे छोटू लाल बैरवा सरपंच कुंचलवाड़ा कलाँ, सुनील मीना सरपंच सावंतगढ़ ऒर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर रहे ।अतिथियों का गरबा कमेटी द्वारा तिलक लगाकर एवं दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया । गरबा महोत्सव में महिलाओं, बालिकाओं द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई । डांडिया गरबा महोत्सव में महिला बालिका गरबा नृत्य, पुरुष नृत्य मिक्स डांस और रोचक खेल भी आयोजित किया जा रहे हैं ।
खेलों में स्टैचू, चेयर रेस, बाल पास चम्मच रेस सहित कई रौचक खेल आयोजित किये । अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया । आज गरबा महोत्सव के अंतिम दिन माता रानी को मंडल व क्षेत्र वासियों द्वारा छप्पन भोग लगाया जाएगा वही महिलाओं में राजपूती ड्रेस ,पुरुषों में धोती कुर्ता साफा प्रतियोगिता रखी गई है।


