देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। गुरुवार को सांय कुंचलवाड़ा कला ग्राम में चार दिवसीय प्रो कबड्डी लीग टूर्नामेंट का आगाज हुआ ।आयोजक सदस्यों ने बताया कि ग्राम कुंचलवाड़ा कलाँ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरूवार से चतुर्थ चार दिवसीय रात्रिकालीन प्रो कबड्डी लीग टूर्नामेंट प्रारंभ हुआ है।
जिसमे आस पास क्षेत्र की 20 टीम में भाग ले रही है । उद्घाटन मैच चाँदली और ऊँचा की टीम के हुआ जिसमे विजेता चांदली रही वही दौलता मोड़ और पीपलुंद के बीच हुआ जिसमे विजेता पीपलुंद की टीम रही। उद्घाटन में मुख्य अतिथि दुर्गा लाल जांगिड, ओमप्रकाश कुम्हार, किसन गुर्जर,लालाराम गुर्जर , सांवरमल गुर्जर, राजू गुर्जर,हेमराज योगी ,अशोक गुर्जर, निर्मल उपाध्याय, पवन उपाध्याय,दीपेंद्र सिंह समेत ग्रामीण मौजूद रहे वहीं रेफरी नवीन शर्मा, मुकेश प्रजापति रहे । वही आयोजक वैभव सेन,नन्द लाल गुर्जर,अनिल गुर्जर ,आशीष गुर्जर,नीजू खान, राजवीर गुर्जर,अजय गुर्जर मौजूद रहे।


