देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। श्री अग्रवाल पंचायत संस्था के तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत स्थानीय अग्रवाल पंचायत विश्रामगृह में श्री अग्रसेन मेले का आयोजन किया गया ।


समाज के आकाश कंछल ने बताया कि मेले का विधिवत शुभारंभ श्री अग्रवाल पंचायत संस्था के संरक्षक बृजकिशोर गोयल एवं संस्था के अध्यक्ष त्रिलोक चंद मंगल ने फीता काट कर किया । मेले में समाज के महिला पुरुष एवं बाल बच्चों ने तरह तरह के व्यंजनों एवं खेलो की दुकानें लगाई । इस दौरान सभी ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर विभिन्न व्यंजनों का लुफ्त उठाया । इस दौरान श्री अग्रवाल पंचायत संस्था के पदाधिकारी, श्री अग्रवाल नवयुवक मंडल के पदाधिकारी , श्री अग्रवाल महिला एवं बालिका मंडल के पदाधिकारियों ने व्यवस्थाएं संभाली ।

