देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। ममता सर्किल के व्यापारियों के द्वारा C.I.S.F. के सब्जी मंडी की तरफ से गेट बंद होने से हो रहे नुकसान को देखते हुए बंद गेट को खुलवाने का श्री व्यापार महासंघ से अनुरोध किया गया। इस सन्दर्भ में श्री व्यापार महासंघ का एक प्रतिनिधिमण्डल C.I.S.F. के DIG से मिल व्यापार की समस्या बताई गई। जिस पर DIG साहब ने सहानुभूति पूर्वक विचार कर गेट खोलने का आश्वासन दिया।
उक्त आश्वासन पर DIG ने वादा निभाते हुए गेट खोलने के आदेश देकर आज गेट खुलवाया। जिस पर श्री व्यापार महासंघ ने DIG साहब का आभार भी व्यक्त किया गया।इस दौरान श्री व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल,उमाशंकर खूंटेटा,संजय जैन व रोशन (सोनू गोयल) मौजूद रहे।


