देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। भारत विकास परिषद देवली के बैनर तले विश्व स्तरीय थायरोकेयर लैब मुंबई द्वारा संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर का शुक्रवार को उद्घाटन अग्रवाल धर्मशाला देवली हुआ था जिसका समापन मंगलवार को गया है।
शिविर से जुड़े राजेंद्र लखारा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त केम्प में इन पांच दिनों के दौरान 105 जनों की जांचे हुई। यहाँ संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच जो 7500 रुपये में होती है उसको सिर्फ 1499 में थायरोकेयर लैब मुंबई द्वारा पांच दिवसीय जांच शिविर में किया गया। यज्ञेश दाधीच ने बताया कि लोगों को बेहतरीन सुविधाजनक जांचों के साथ ही किफायती दरों का भी लाभ मिला। शहर वासियों के लिए यह एक अच्छा अनुभव रहा।


