नेत्र शिविर में 110 मरीजों की जांच व 35 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन…..निशुल्क नेत्र केम्प रविवार को देवली में।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। विश्व दृष्टि दिवस के उपलक्ष्य में PHC नासिरदा पर विशाल आई हॉस्पिटल देवली द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर में 110 मरीजों की जांच की गई। वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. विशाल स्नेही की टीम ने मरीजों की जांच कर 35 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया। ऑपरेशन की जानकारी देते हुए डॉ. विशाल स्नेही ने बताया कि सभी चयनित मरीजों का निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण मैनुअल फेको पद्धति द्वारा किया जाएगा। यह अत्याधुनिक तकनीक है जो मरीजों के लिए सुरक्षित और प्रभावी है। साथ ही मरीजों के रहने, भोजन, दवा, चश्मा आदि की व्यवस्था भी निशुल्क रहेगी। हॉस्पिटल की टीम मरीजों की देखभाल के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें उच्चतम चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने का प्रयास करेगी।

निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन रविवार को देवली में होगा।

विशाल आई केयर ट्रस्ट व जिला अंधता निवारण समिति टोंक  के सँयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर  लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन (बिना टांकेवाला) का आयोजन आगामी रविवार को  प्रातः 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक विशाल आई हॉस्पिटल अटल उद्यान के सामने होगा। जिसमें आंखों से संबंधित विभिन्न रोगों की जांच जैसे मोतियाबिंद आदि की निशुल्क चिकित्सा एवं ऑपरेशन  वरिष्ठ एवं अनुभवी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विशाल स्नेही एवं उनके सहयोगी स्टाफ़  द्वारा किए जाएंगे। ट्रस्ट के मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि विशाल आई हॉस्पिटल में राजस्थान सरकार के कर्मचारी एवं पेंशनर्स के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा भी उपलब्ध है। यहां शिविर में रोगियों के साथ आने वाले परिजनो को अपने भोजन, बिस्तर आदि की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। इसी तरह रोगियों को पहचान पत्र, राशन कार्ड व मोबाइल नं साथ लाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए 8279212272 मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *