देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। श्री बोरड़ा गणेश जी मंदिर परिसर में विकास कार्यों में सहयोग हेतु भामाशाह द्वारा 23700 /रुपए भेंट किए गए । भामाशाह सदर बाजार देवली निवासी रिंकू पंचोली ने अपने पुत्र रौनक साहू एवं तनिष्क साहू के साथ गणेश जी मंदिर पहुंचकर मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों को विकास कार्य में सहयोग हेतु 23700 (तेबीस हजार सात सो) रुपए भेंट किए।
इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरिराज जोशी, उपाध्यक्ष कालूराम मीणा , सदस्य प्रताप सिंह मीणा, जुगनू राम मीणा, संजीव मीणा, पप्पू लाल मीणा ,आदि ने दानदाताओं का माल्यार्पण और भगवान गणेश जी की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया।



