देवली:- (बृजेश भारद्वाज)। स्थानीय बस स्टैंड परिसर देवली स्थित रोडवेज बुकिंग की बिल्डिंग जो कि कई सालों से देखरेख की अभाव में अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही थी। जिसको एक कर्मचारी की परिवर्तन करने की नेक सोच ने बदल कर रख दिया।
जहाँ इस पुरानी जर्जर बिल्डिंग को भामाशाहो के सहयोग से जन जागरूकता अभियान चलाकर रिपेयरिंग,पुताई,बेनर सजावट व वाटर कूलर समेत कई प्रकार की व्यवस्थाए करवाई। इसके साथ ही आवश्यक रूटों पर पब्लिक डिमांड पर उच्च अधिकारियों से कहकर रोडवेज की कई बसें संचालित करवाई। स्थानीय रोडवेज बुकिंग प्रभारी राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया किवर्षों बाद लक्ष्मी पूजन पर रोडवेज बुकिंग में वैदिक मंत्रो के साथ पूजन करवाया वही बीती रात्रि को रोडवेज बुकिंग को दुल्हन की तरह सजाया गया।
इस दौरान बुकिंग प्रभारी राकेश कुमार शर्मा के साथ रमेश मीणा,पुलिस विभाग से राम भंवर सिंह, पंडित मुरारी लाल शर्मा, अनिल शर्मा, त्रिलोक शर्मा , शिवराज साहू, पवन जैन, पंकज शर्मा सहित रोडवेज बुकिंग का अन्य स्टाफ व विभिन्न रूट के ड्राइवर व कंडक्टर समेत बस स्टैंड परिसर के दुकानदार उपस्थित रहे।





