तेजाजी की शोभायात्रा एवं भंडारे में उमड़ा जनसैलाब।

* तेजाजी सहित पाबूजी के भोपों में आया भाव, अलगोजा व मस्क बैंड ने मोहा मन….

 

 

 

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर के एजेंसी एरिया में स्थित तेजाजी महाराज के स्थान पर सर्व समाज द्वारा आयोजित विशाल भंडारे से पूर्व गुर्जर मोहल्ले से शोभा यात्रा निकाली गई जो कि शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए तेजाजी मंदिर पहुंची। रास्ते में शहर वासियों ने जगह-जगह पुष्प बरसात कर स्वागत किया, वहीं फलाहार की भी व्यवस्था की। इस दौरान कच्छी घोड़ी व मस्क बैंड की धुन पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया, वहीं तेजाजी के घोड़ले में आ रहे भाव को मोबाइल कैमरे में कैद करने की होड मची रही। तेजाजी के मंदिर पहुंचने पर ठेठ देशी अंदाज में अलगोजे पर लोक प्रस्तुति देते रहे

वहीं दूसरी ओर मशक बैंड ने भी शमां बांधे रखी। समिति के अध्यक्ष कमलेश बैरवा, नेवर बाग तथा दीपू माली, महेंद्र बैरवा सहित लोगों ने बताया कि पारलिया अजमेर निवासी निर्मलजी मीणा, पुष्पेंद्र गुर्जर कुंचलवाड़ा में तेजाजी का भाव आया, वहीं राजेंद्र मीणा पारलिया में सक्स जी का भाव आया। समिति के हेमराज गुर्जर, बाबू गुर्जर, चांदमल माली, भंवरलाल ने बताया रमेश मीणा में बंजारा बाबा का भाव दिखाई दिया। महावीर रेगर पारलिया ने बताया कि मणीराम पारलिया में पाबूजी का भाव आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *