देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर के बीचो-बीच स्थित विख्यात शिव मंदिर (छतरी चौराहा) पर पहली बार आगामी 10 नवंबर 2025 सोमवार को अन्नकूट उत्सव (भंडारे) का आयोजन रखा गया है। यहाँ लगभग चार हज़ार भक्तों के लिए प्रसादी बनेगी। जहां सभी भक्तगण पंगत प्रसादी प्राप्त करेंगे। भंडारा शाम 4 बजे से शुरू होकर हरी इच्छा तक जारी रहेगा।



