देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शनिवार को उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म प्रकरण में त्वरित न्याय दिलाने एवं दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। पीड़ित की माँ ने ज्ञापन में बताया है कि मेरी नाबालिग पुत्री, जिसकी आयु लगभग 10 वर्ष है के साथ बीते वर्ष अत्यंत वीभत्स घटना घटित हुई थी।

इस संबंध में पुलिस थाना दूनी में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में, दूनी के एक निजी हॉस्टल संचालक सहित चार व्यक्तियों के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था।अब तक पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है, परंतु न्याय की प्रक्रिया अत्यंत धीमी है। आरोपियों के प्रभावशाली होने के कारण भय है कि वे साक्ष्य और गवाहों को प्रभावित करने का प्रयास कर सकते हैं।अतः मांग है कि

1. इस प्रकरण की सुनवाई त्वरित न्यायालय (Fast Track Court) में कराई जाए ताकि शीघ्र न्याय मिल सके।
2. सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम दंड दिलाया जाए।
3. पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए तथा परिवार को सरकारी सहायता, मनोवैज्ञानिक परामर्श एवं मुआवजा प्रदान किया जाए।
4 . जांच की निगरानी उच्च स्तरीय समिति द्वारा कराई जाए ताकि जांच निष्पक्ष एवं पारदर्शी रहे।






