देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। रविवार को एन पी एस आई एफ आर राजस्थान के तत्वाधान में पुरानी पेंशन बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवली में कर्मचारियों ने हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर किए गए।
राजस्थान के कर्मचारियों के पी एफ आर डी ए मे जमा 41000 करोड रुपए तथा पुरानी पेंशन को देशभर में लागू करने की मांग की है न्यू पेंशन स्कीम एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष खेमराज चौधरी ने बताया की प्रदेश में सेवारत 500000 सरकारी कार्मिकों की पी एफ आर डी ए मे 41 1000 करोड़ रुपए की राशि जमा है
जमा राशि को वापस लौटाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान के तहत राजकीय चिकित्सालय में हस्ताक्षर किए।
हस्ताक्षर अभियान जब तक सभी विभागों के कार्मिकों के हस्ताक्षर नहीं हो जाते जब तक निरंतर जारी रहेगा हस्ताक्षर अभियान में डॉ चैतन्य कुमार मीणा, लक्ष्मी निधि शर्मा, रामराज मीणा,टीना छिपा , आशा शर्मा, शिवराज मीणा, अफसाना एवं चिकित्सालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।