शिविरार्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां,कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर का समापन।

Featured

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ देवली के तत्वावधान में चल रहे कौशल विकास व अभिरुचि शिविर का शुक्रवार को शिविरार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समापन हुआ। संघ सचिव व प्रभारी द्वारका प्रसाद प्रजापत ने बताया कि समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्काउट गाइड के अजमेर मंडल उप प्रधान नवल मंगल ने मां सरस्वती व बेडेन पावेल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया

इस अवसर पर मंगल ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ” सेवा, सहयोग का भाव आजीवन रखकर शिविर की उपयोगिता को बढ़ाना प्रत्येक शिविरार्थी की जिम्मेदारी है, शिविरार्थी आजीवन सेवा संकल्प लेकर शिविर के मूल उद्देश्यों को चरितार्थ करें।” विशिष्ट अतिथि रहे जन सेवा समिति अध्यक्ष घीसालाल टेलर ने कहा कि ” अवकाश काल के सदुपयोग के साथ ही यह शिविर नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का कार्य भी बखूबी कर रहा है सभी बालकों को जीवन में नैतिकता का पाठ पढ़ कर उस पर अमल करना चाहिए।”

एसीबीईओ प्रथम रामराय मीना ने शिविरार्थियों को सदैव नया सीखने के लिए उत्सुक रहने की प्रेरणा दी । पूर्व प्रधान व समाजसेविका शीला मीना ने शिविर में सीखे गए कौशल को सत्रपर्यंत अभ्यास से निपुण करने का आह्वान किया ।

दक्ष प्रशिक्षक अनिल गौतम ने बताया कि इस अवसर पर शिविरार्थियों द्वारा शिविर में बनाई गई सामग्री की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका अतिथियों ने फीता काटकर उद्घाटन किया, शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शिविरार्थी श्रेया कसेरा , अक्षांश पारीक, संभव जैन, दिव्यम जैन, रिचल गौतम ,लक्ष्मी प्रजापत, स्वस्ति जैन को भी विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया साथ ही शिविर के प्रत्येक विद्यार्थी को स्काउट गाइड के जिला स्तरीय प्रमाण पत्र व पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया ।

छात्रा निष्ठा टाक, निहारिका प्रजापत, अन्वी गौतम ,शिवा ,अनुष्का प्रजापत, भूविका , विहा गौतम सहित कई छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुतियां दी । कैंप में विशेष योगदान देने पर उद्योगपति नीरज जैन, गोविंद गुप्ता , ब्यूटीशियन ऋतु गौतम व एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रतिनिधि सुमित गौतम को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया । सचिव प्रजापत ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।

कैंप प्रशिक्षक दिव्यांश शर्मा,दीपिका वैष्णव,सुनील मीना, अल्का बंसल, धर्मेंद्र सिंह व रवि को भी स्थानीय संघ द्वारा सम्मानित किया गया । अंत में प्रभारी खेमराज मीना ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर दक्ष प्रशिक्षक मुकेश प्रजापत, संजय गौतम, जगदीश गुर्जर, नीरज शर्मा,संतोष वर्मा,कांता ठागरिया सहित अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से कैलाश चंद्र,अनिल कुमार भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *