पीएम श्री दूनी में चार दिवसीय तहसील स्तरीय योग टीचर्स का प्रशिक्षण शुरू।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले विश्व योग दिवस को लेकर बुधवार को चार दिवसीय योग टीचर्स एवं शारीरिक शिक्षकों के प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ।

भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रोटोकॉल के अनुसार दक्ष प्रशिक्षक दूनी आयुर्वेद अधिकारी प्रेमराज मीणा, योग इंस्ट्रक्टर खुशीराम गुर्जर एवं दिव्यांशी जैन के द्वारा दूनी ब्लॉक के सभी योग टीचर्स का प्रशिक्षण कार्य शुरू हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि यह योग दिवस वन अर्थ वन हेल्थ थीम पर आयोजित किया जा रहा है।

इसके लिए जागरुकता एवं प्रशिक्षण कार्य आयुष मंत्रालय द्वारा प्रारंभ किए गए हैं। इस अवसर पर दूनी तहसील के 20 पंचायत के प्रशिक्षक उपस्थित रहे। पीएम श्री प्रभारी सुरेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि प्रशिक्षण में कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर समर कैंप के बच्चों सहित सभी टीचर्स को 21 जून के प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया। इस अवसर पर शिविर प्रभारी गिरधारी लाल शर्मा,अशोक शर्मा, महावीर बड़गुर्जर,लादूलाल मीना,रेखा मीणा,मुकेश गुर्जर,पूजा सेन, सकराम मीना,शिवजी लाल जाट सहित सभी प्रशिक्षक,टीचर्स,छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *