देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत महिलाओं को कंप्यूटर की सामान्य जानकारी एवं कौशल शैली से अवगत करवा कर आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी बनाने लिए राजस्थान सरकार द्वारा निशुल्क कंप्यूटर कोर्स RS-CIT एवं RS-CFA का शुभारंभ आज नगर पालिका देवली मेंबर मुख्य अतिथि पंकज जैन द्वारा अधिकृत आईटी ज्ञान केंद्र स्टार कंप्यूटर सेन्टर देवली पर किया गया।
जिसमें RS-CIT कोर्स करने वाली बालिकाओं को कंप्यूटर की जानकारी के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया एप्स तथा दैनिक जीवन में कंप्यूटर का उपयोग के बारे मे जानकारी दी जायेगी तथा RS-CFA मे बालिकाओं को अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर Tally GST का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि पंकज जैन का रेखा मीणा द्वारा पुष्प गुच्छ देकर व संस्थान के मोहम्मद मुस्तकीम द्वारा माल्यार्पण व साफी पहनाकर अभिनंदन किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा बालिकाओं को कंप्यूटर कोर्स के उपयोग इसकी उपयोगिता तथा आने वाले समय में इसके महत्व के बारे में भी जानकारी एक मार्गदर्शन के रूप प्रदान की इस मौके पर संस्थान के निदेशक मोहम्मद इदरीश द्वारा सभी बालिकाओं को कोर्स के महत्वपूर्ण उपयोग समय प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई साथ ही पार्षद द्वारा निशुल्क पाठय पुस्तकों का वितरण भी किया गया इस मौके पर महिला एवं बाल विकास से आशा मेड़तवाल व चिकित्सा विभाग से अलका गौतम के साथ साथ स्नेहा जैन, गजाला फरहाद आदि भी मौजूद रहे।


